दोस्तों आपको बता दे की यामाहा ने अपना एक नया मॉडल लॉन्च किया हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि यह यामाहा बाइक लवर के लिए के लिए बहुत ही खुशी का मौका रहने वाला है क्योंकि यामाहा ने अपनी 125 सीसी इंजन का कम बजट में बाइक को लांच किया है। इस बाइक में स्पीड के साथ इसकी माइलेज भी बहुत बढ़िया है। आपको पता ही है कि वहां स्कूटी बाइक के लिए जाना जाता है वैसे ही यामाहा ने अपना Yamaha xsr 125 इंडिया में लॉन्च किया है।
Yamaha XSR125 Features
दोस्तों यामाहा के इस नई बाइक में आपको 124 सीसी लिक्विड कूलड सिंगल सिलेंडर का 4 वेलबे का इंजन मिलेगा। ये इंजन 14.9Ps 1000rpm पर 14.5nm 8000Rpm का टॉर्क देती है। यामाहा कि बाइक में बॉक्स 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलेंगे। इस बाइक कुल वजन 140kg है यानी आप ट्रैफिक में अच्छे से चला सकते हैं। इसमें 11लीटर का फ्यूल टेंक मिलेगा। Yamaha का ये बाइक आपको 40-45 km का माइलेज देगी।
Yamaha XSR125 Launch Date And Price
इस बाइक को 2026 में लांच किया जयगा।इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको ₹140000 के बीच में मिलेगी। ऐसा मना जा रहा है की Yamaha XSR125 बाइक 125cc वाले बाइको को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि इसके बहुत सारे फीचर्स अभी कंपनी द्वारा लीक ही नहीं हुआ है।