लोगों का इस आर्टिकल में स्वागत है दोस्तों अगर आप रॉयल एनफील्ड के शौकीन है तो आपको बता दे रॉयल एनफील्ड ने अपना इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दिया है। अब आपको तेल डलवाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक बार इसको चार्ज करने के बाद आप 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं। दोस्तों रॉयल एनफील्ड में Royal Enfield Flying Flea C6 लांच किया है। पुरानी वाली रॉयल एनफील्ड के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक वाली रॉयल एनफील्ड में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं। जो की और सारी आपको इलेक्ट्रिक बैकों में देखने को नहीं मिलेंगे।
Royal Enfield Flying Flea C6 Features
सबसे पहली बात आपके मन में एक सवाल चल रहा होगा किसका लोक देखने में अच्छा नहीं होगा तो आपको बता दे इसका डिजाइन बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाया गया है एक बार इस बाइक को देखने के बाद आप पागल हो जाएंगे। इस बाइक की रेंज डेढ़ सौ किलोमीटर से 200 किलोमीटर के बीच में है अगर इसकी स्पीड की बात करें तो आप 120 किलोमीटर प्रति आवर्त चला सकते हैं क्योंकि इसमें आपको mid drive hub motor 15kwh पावर का मोटर दिया गया है। नहीं इसमें आपको 10kwh lithium ion का बैटरी मिलेगा।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और लॉन्च डेट
दोस्तों Royal Enfield Flying Flea C6 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹200000 के बीच में रह सकती हैं। अगर आप सोच रहे हैं की इसका कीमत बहुत ज्यादा तो आपको बता पुराने वाले मॉडल से ज़्यदा पावर फुल है। इस लिए इसका कीमत थोड़ा ज़्यदा है।इस बाइक अभी लांच नहीं किया गया है लेकिन इसे 2026 में लांच किया जयगा।